Pauri Garhwalhighlight

सीएम धामी ने किया दुगड्डा में शहीद मेले का शुभारंभ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा में आज शहीद मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि भी दी.

सीएम धामी ने किया दुगड्डा में शहीद मेले का शुभारंभ

सीएम ने आज दुगड्डा में महान क्रांतिकारी अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद की याद में आयोजित शहीद मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने महान स्वतंत्रता सेनानी भवानी सिंह को नमन करते हुए उनके अद्वितीय योगदान को याद किया. सीएम ने कहा इस तरह के मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और भावी पीढ़ी को देशभक्ति, त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने का एक सशक्त माध्यम हैं.

ऐतिहासिक मेलों को बढ़ावा दे रही है सरकार : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के ऐतिहासिक मेलों, लोक कला, लोक संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में शहीद स्थलों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों का नामकरण कर उन्हें उचित सम्मान दिया जा रहा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button