मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को श्रीनगर में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेले में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूहों और काश्तकारों के प्रयासों की सराहना की।
सीएम धामी ने किया नौ दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता राज्य के ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का मजबूत आधार बन रही है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश की 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण पूरा हो चुका है और 3838 समितियों के अभिलेख ऑनलाइन किए गए हैं।
स्वयं सहायता समूहों को किए चेक वितरित
सीएम ने कहा कि लखपति दीदी अभियान से महिला उद्यमिता को नई दिशा मिली है। राज्य में UCC, सख्त नकल विरोधी कानून और प्रभावी भू-कानून लागू कर सरकार ने पारदर्शिता और व्यवस्था को सशक्त किया है। इस मौके पर सीएम ने कई स्वयं सहायता समूहों को पांच-पांच लाख के चेक वितरित किए और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें: 118वें अखिल भारतीय किसान मेले में सीएम धामी ने किया लोकार्पण, कहा देश की रीढ़ हैं किसान