सीएम धामी दिल्ली से उत्तराखंड लौटने के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम धामी आने वाले पांच दिनों में 50 से अधिक विभागों की समीक्षा करेंगे। जिसकी शुरूआत सीएम आज से ही करेंगे।
आज करेंगे पांच विभागों की समीक्षा करेंगे सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी विभागों को लेकर समीक्षा करेंगे। आने वाले पांच दिनों में सीएम धामी 50 से अधिक विभागों की समीक्षा करेंगे। आज वो पांच विभागों की जिसमें उद्योग व खादी ग्राम उद्योग, सिडकुल शामिल हैं उनकी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही आज ही सीएम राजस्व, गुड गवर्नेंस और सूचना प्रौद्योगिकी की भी समीक्षा करेंगे।
हर दिन करेंगे चार से पांच विभागों की समीक्षा
बता दें कि दिल्ली से लौटकर सीएम धामी मिशन मोड में हैं। सीएम धामी आज से ताबड़तोड़ तरीके से सरकारी विभागों की समीक्षा करने जा रहे हैं। आज से शुरू होने वाली समीक्षा बैठक शुक्रवार तक चलेगी। जिसमें हर दिन चार से पांच विभागों की समीक्षा की जाएगी।