Big News : सीएम धामी ने किया अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए सेल का गठन, ये अधिकारी हैं शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने किया अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए सेल का गठन, ये अधिकारी हैं शामिल

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
CM DHAMI

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में अप्रवासी सेल का गठन किया गया है। बता दें सेल के गठन करने के बाद इस से अप्रवासियों से समन्वय स्थापित किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।

ये अधिकारी हैं शामिल

अभिनव कुमार,अपर पुलिस महानिदेशक, मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडेय और सुधीर नौटियाल को सेल का सदस्य बनाया गया है। जबकि शैलेश बगौली को समन्वयक बनाया गया है।

UTTARAKHAND

लंदन दौरे के बाद किया था ऐलान

बता दें सीएम धामी ने अपने तीन दिवसीय लंदन दौरे से लौटने के बाद अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए सेल के गठन का ऐलान किया था।

TAGGED:
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।