सितारगंज के नयागांव भट्टे में हुए स्कूली बस हादसे पर सीएम धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने ट्वीट कर इस हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि, “नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।”
नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2022
आपको बता दें कि सितारगंज के नयागांव में हुए हादसे में एक प्राइवेट बस पलट गई। इस बस में स्कूली छात्राएं सवार थीं जो बाल दिवस के मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारा दर्शन कर लौट रहीं थीं। इसी बीच नयागांव भट्टे के पास तेज रफ्तार बस पलट गई और इसमें सवार एक छात्रा और एक टीचर की मौत हो गई।