Big NewsTehri Garhwal

टिहरी और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, मवेशियों व लोगों के लापता होने की खबर

दूसरी ओर चमोली देवाल के पदम तला गांव में भी देर रात पौने दस  बजे पहाड़ी पर बादल फटने से गांव के बीचोंं-बीच बरसाती गधेरा आ गया, जिसमें गौशाला दब गई और मकानों को भी खतरा हो गया। ग्रामीणों ने बचने के लिए अपने घर छोड़ दिए। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप है।

वहीं एसडीआरएफ टीम आपात स्थिति में नियंत्रण और रेस्क्यू के लिए मौकों पर रवाना हो गई है और ठेला गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि भूमि, पेयजल, विद्युत, कच्चा पुलिया और थार्ती ग्रामीण मार्ग की काफी क्षति हुई है। घनसाली मे एसडीआरएफ की एक टीम भी रात ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी टीम ने एक भैंस और एक गाय को बचाया तथा वापस अपने कैंप पर लौट गई थी।

Back to top button