रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में हुई चोरी की वारदात में मोबाइल व हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया गया। आपको बता दें कि ट्रांजिट कैंप थाने के गोविंद नगर कॉलोनी में रहने वाले सौरव सिंह के मुताबिक आज तड़के जब उसकी नींद खुली तो देखा कि उसके कमरे में रखे मोबाइल व नगदी गायब है। खोजबीन के दौरान पता चला कि सौरव के भाई रेनू ठाकुर के पर्स से भी नगदी उड़ा ली गई है।
घर में चोरी का पता चलते ही परिजनों में अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान घर के आंगन में पड़े खाली पर्स पर जब परिजनों की नजर गई तो देखा कि पर्स खाली है. पीड़ित ने मोहल्ले में ही रहने वाले एक आपराधिक किस्म के युवक पर चोरी की वारदात में शामिल होने का शक जताया है ,जो कि पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस वारदात के 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची
पीड़ित सौरव ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद जब में करीब सुबह 5 बजे बजे ट्रांजिट कैंप थाने शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस वालों ने मुझे कह दिया कि तुम जाओ हम देख लेंगे। सौरभ फिर दोबारा करीब 6 बजे ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचा तो फिर वही टालमटोली कर कर पुलिस ने उसे वापस कर दिया जब पुलिस के बड़े अधिकारियों तक यह बात पहुंची तो थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस वारदात के 4 घंटे बाद मौके पहुंची । पुलिस ने फिलहाल पड़ोसी दीपक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है महानगर से सटे ट्रांजिट कैंप थाने का है मामला।