Haridwarhighlight

उत्तराखंड: BSP की रैली में बच्चों की टोली, हाईवे पर जमकर मचाया हुड़दंग

Children's group in BSP's rally

रुड़की: 2022 की जंग की तैयारी के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। UP की राजनीति की दो बड़ी पार्टियां SP और BSP भी उत्तराखंड में लंबे समय से पांव जमाने के प्रयास कर रही हैं। बसपा को शुरू में कुछ सफलता जरूर मिली थी, लेकिन उसके बाद लुड़कती चली गई। बसपा एक बार फिर राज्य में चुनावी मैदान में मजबूती से उतरने का दावा कर रही है।

लेकिन, जिस तरह का नजारा रुड़की में नजर आया। उससे तो फिलहाल लगता नहीं है कि बसपा कुछ कर पाएगी। कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर बसपा ने जो शर्मनाक करतूत की है। उससे लोगों के भारी गुस्सा है। कार्यकर्ता सम्मेलन में मंगलौर से ट्रैक्टर ट्रॉली में बच्चों को भरकर लाया गया। बच्चे फिल्मी गानों पर नेशनल हाईवे पर हुड़दंग मचाते नजर आए।

विधानसभा चुनाव को लेकर आस-पास की विधानसभाओं से लाव लश्कर के साथ पहुंच रहे टिकट के दावेदारों ने सारी हदें पार कर दीं। मंगलौर से पूर्व विधायक रहे हाजी सरवत करीम अंसारी के समर्थन में ट्रैक्टर ट्रॉली में केवल और केवल हुड़दंग मचाते बच्चे नजर आए। कार्यकर्ता नहीं मिले तो बच्चों को ही ट्रैक्टर ट्रॉली में भर लाए।

Back to top button