Big NewsDehradun

महीने के लास्ट में मुख्यमंत्री करेंगे सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीएम हेल्पलाइन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वो हर महीने के अंत में खुद इसकी समीक्षा करेंगे। महीने के अंतिम गुरुवार को मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही सीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को महीने में दो बार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

महीने के आखिर में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

सीएम ने आज सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन-1905 की समीक्षा की। जिसमें सीएम धामी ने कहा है कि हर महीने के अंतिम गुरूवार को वो सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सचिव एवं विभागीय एचओडी भी इसकी नियमित समीक्षा करने को कहा है। इसके साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए।

सतर्कता अधिष्ठान को तेज करने के दिए निर्देश

सीएम धामी ने प्रदेश में चल रहे सतर्कता अधिष्ठान को तेजी से सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए 1064 नम्बर के प्रति लोगों को और जागरूक किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायतें मिलने पर जनपदों में जिलाधिकारी एवं एस.एस.पी द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाए।

Cm dhami

सीएम ने विजिलेंस को भी सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। जो लोग जन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए जो विभाग अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाए।

ज्यादा जन शिकायतें वाले क्षेत्रों का अलग रखा जाए डाटा

सीएम धामी ने कहा कि जिन क्षेत्रों से ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं उनका डाटा अलग रखा जाए। ताकि इनके समाधान के लिए आगे नीति निर्धारण किया जा सके।

सीएम धामी ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही सीएम धामी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने लासे सात शिकायतकर्ताओं से भी बात की।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button