- Advertisement -
आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 22 वर्ष पूरे हो गए हैं। अवसर पर राज्य में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य के शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्तित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने 22 सालों में कई उपलब्धियों को हासिल किया है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। हम इसे 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचे और शहीदों को याद कर नमन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड पहुंच कर वहां राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का शुभारंभ व आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।