Big News : विदेश भेजने के नाम पर ठगी, ऐसे बनाती थी कंसल्टेंसी फर्म युवाओं को बेवकूफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, ऐसे बनाती थी कंसल्टेंसी फर्म युवाओं को बेवकूफ

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

देहरादून पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों लोगों से ठगी करने वाली एक कंसल्टेंसी फर्म के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने यह कदम उस वायरल वीडियो के आधार पर उठाया है जिसमें दो युवक अर्मेनिया में फंसे होने और उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगते हुए नजर आए थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का लिया संज्ञान

गौरतलब है कि बीते दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में सुरजीत सिंह नेगी और चमन सिंह राणा दोनों निवासी टिहरी ने बताया था कि उन्हें ‘वर्क एब्राड कंसल्टेंसी’ के मालिक अंकुल सैनी ने उनसे पैसे लेकर नौकरी के लिये पहले उन्हें अजर बेजान और उसके बाद अर्मानिया भेज दिया. जहां जाने के बाद भी दोनों को नौकरी नहीं मिली. युवकों ने वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड सरकार से उन्हें वापस बुलाने की गुहार लगाई है.

कन्सलटेंसी फर्म में पुलिस का छापा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का एसएसपी देहरादून ने संज्ञान लिया. एसएसपी ने एसओजी प्रभारी को कन्सलटेंसी फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जांच में पता चला कि कन्सलटेंसी फर्म का कार्यालय चन्द्रबनी श्रीराम चौक के पास उपवन एन्क्लेव में स्थित है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने बीते शुक्रवार को कन्सलटेंसी फर्म के कार्यालय में छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से जॉब ऑफर लैटर, पासपोर्ट, कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट जैसे अन्य दस्तावेज समेत लैपटॉप, मार्कशीट मिली.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मौके पर मौजूद कम्पनी की एचआर श्रेया ने पूछताछ में बताया कि कन्सलटेंसी फर्म के मालिक अंकुल सैनी और उनकी पत्नी तराना सैनी इंस्टाग्राम पर Work_Abroad_Consultancy के नाम से आईडी बनाकर लोगों को जॉब दिलाने का झांसा देते थे. उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर उन्हें फर्जी ऑफर लेटर भेजे. पुलिस ने ठगी के आरोप में अंकुल सैनी और उसकी पत्नी तराना और उनके सहयोगियों के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।