International NewsUttarakhand

उत्तराखंड के चावल पीएम मोदी ने किए राष्ट्रपति जो बाइडन को भेंट, जानें और क्या दिए खास भारतीय उपहार

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ डिनर किया। इस दौरान उन्होनें उन्हें खास उपहार भेंट किए। जिसमें ग्रीन डायमंड, भगवान गणेश की प्रतिमा, चांदी का दीया और दस दानम, उत्तराखंड के लंबे चावल समेत कई उपहार भेंट किए।

पीएम मोदी ने किया खास बॉक्स भेंट

भारत के पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से मुलाकात के दौरान ख़ास बॉक्स भेंट किया है। इस बॉक्स में दस दान राशि हैं। जिनमें गौदान (गाय का दान), भूदान (भूमि का दान), तिलदान (तिल के बीज का दान),राजस्थान में हस्तनिर्मित, 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान), रौप्यदान (चांदी का दान), लवंदन (नमक का दान), बॉक्स में गणेश जी की मूर्ति है, एक दीया (तेल का दीपक), डिब्बे में पंजाब का घी है, झारखंड के टसर रेशम का कपड़ा, उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल और महाराष्ट्र का गुड़ है।

जिल बाइडन को किया ग्रीन डायमंड भेंट

वहीं पीएम मोदी ने अमेरिका की फस्र्ट लेडी जिल बाइडन को उपहार में ग्रीन डायमंड भेंट किया है। इस डायमंड को लैब में तैयार किया गया है। यह डायमंड इको फ्रेंडली है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने जिल बाइडन को पेपर मेशी भी गिफ्ट किया है। यह एक बॉक्स है जिसमें हीरा रखा जाता है। इसे कार-ए-कलमदानी के तौर पर जाना जाता है।

उत्तराखंड के लंबे चावल किए भेंट

वहीं पीएम मोदी ने इस खास उपहार में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को उत्तराखंड के लंबे चावल भेंट किए हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रकट किया और इसे अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड और यहां की पहचान को स्थान देने के लिए प्रत्येक उत्तराखंड वासी की तरफ से गौरवपूर्ण पल बताया है।

Back to top button