केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। कपाट खुलने पर आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। इस संबंध में सचिव धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बदरी-केदार के कपाट खुलने पर की जाएगी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
बता दें शनिवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर भी आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी। अब उसी तर्ज में 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। दोनों ही धामों के कपाट खुलने पर पुष्प वर्षा की जाएगी।
सरकार ने किए आदेश जारी
इसकी जिम्मेदारी सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सलाहकार बीडी सिंह को सौंपी है। आपको बता दें पहली बार प्रदेश सरकार की ओर से कपाट खुलने के शुभ मुहूर्त पर यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है।