UttarakhandBig News

PM के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम के उद्घाटन से पहले मचा बवाल, शिकायतकर्ता ने PMO को लिखा पत्र

9 नवंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य अपने 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। राज्य सरकार इस दिन को रजत जयंती वर्ष के रूप में भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे पांचवें धाम के रूप में विकसित किए गए सैन्य धाम का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है।

सैन्य धाम के उद्घाटन से पहले मचा बवाल

राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी के हाथों होने जा रहे सैन्य धाम उद्घाटन से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने पीएमओ को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि देहरादून के गुनियाल गांव में बनाए गए सैन्य धाम में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सैन्य धाम के निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगा दी रोक, जमीन कब्जाने का है आरोप, पढ़िए, क्या बोले मंत्री

नेगी का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने प्रधानमंत्री कार्यालय को गुमराह किया है और नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करवाया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि सैन्य धाम वन विभाग की भूमि पर बनाया गया है, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ है।

सैन्य धाम अनियमितता PMO को लिखा पत्र
शिकायतकर्ता ने PMO को लिखा पत्र

कांग्रेस ने किया समर्थन

इस मामले पर अब सियासत भी गर्माने लगी है। कांग्रेस ने शिकायतकर्ता विकेश नेगी की शिकायत का समर्थन किया है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने आरोप लगाया कि सैन्य धाम निर्माण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस ने कई बार इस मामले की जांच की मांग की, लेकिन सरकार ने अब तक निष्पक्ष जांच नहीं करवाई।

सामने आया BJP का रिएक्शन

वहीं, बीजेपी ने इस विवाद पर सियासी गर्मी को दरकिनार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री का राज्य आगमन गौरव का विषय है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि 9 नवंबर का दिन पूरे राज्य के लिए ऐतिहासिक है और सरकार इस कार्यक्रम को हर्ष और उत्साह के साथ मनाने पर फोकस कर रही है।

ये भी पढ़ें: PM Modi Uttarakhand Visit: राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी करेंगे सैन्य धाम का उद्घाटन

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button