Champawat

चम्पावत : टनकपुर में दबोचा गया खटीमा का स्मैक तस्कर

appnu uttarakhand newsचम्पावत। एसपी लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस और एसओजी का मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टनकपुर में एक और स्मैक तस्कर को दबोचा है। पिछले दिनों पुलिस और एसओजी ने स्मैक की दो बड़ी खेपें बरामद कर कई तस्करों को जेल भेजा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ फिर एक तस्कर लगा है। सीओ वीसी पंत के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी खटीमा के इस्लामनगर का निवासी है और इसके पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी अंतराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जा रही हैंl टनकपुर कोतवाली पुलिस को मादक पदार्थो की रिकवरी में ये लगातार तीसरी सफलता मिली है।

Back to top button