Big NewsChamoli

चमोली ब्रेकिंग : एसडीआरएफ ने बमोथ से निकाला शव, 11 हुई मरने वालों की संख्या

Breaking uttarakhand news

चमोली :चमोली से बड़ी खबर है। बता दें कि एसडीआरएफ की टीम ने चमोली के बलोथ से शव बरामद किया है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। एसडीआरएफ को बलोथ से 11वां शव बरामद हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जानकारी दी है कि लगभग 203 लोग आपदा में लापता हुए हैं। जिनमें से 11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हमें कल तक एक सहायक कंपनी के प्रोजेक्ट तपोवन के बारे में पता नहीं था। हम यह मानकर चल रहे हैं कि दूसरी सुरंग में 35 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरंगों के पास से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर कई टीमें रेस्क्यू में लगी हुई है। जानकारी मिली है कि सुरंग के अंदर मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू जारी है। वहीं बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। राज्य सरकार चार और केंद्र सरकार दो लाख रुपये की सहयोग राशि देगी। सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव का कार्य कर रहे हैं।

Back to top button