Lok Sabha Election 2024 में एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने मंडी में जीत दर्ज की है। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीत दर्ज की है। बता दें कि इसी साल अभिनेत्री ने बीजेपी ज्वाइन की थी। जिसके बाद पार्टी की तरफ से उन्हें मंडी, हिमाचल प्रदेश से टिकट मिला। ऐसे में अब उन्होंने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है। ऐसे में इस जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स कंगना को बधाई देते नज़र आए।
Kangana Ranaut की जीत पर सेलेब्स ने दी बधाई
कंगना ने करीब 74 हज़ार वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हराया है। अभिनेत्री को 5,37,022 वोट मिले। इस जीत के बाद उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कंगना की इस बड़ी जीत पर उनको बधाई दी है।
स्टार्स ने दी कंगना को बधाई
अंकिता लोखंडे ने बधाई देते हुए लिखा, ‘ कंगना रनौत को इस जीत के लिए बधाई देती हूं। इसकी आप हकदार हैं और मैं जानती हूं की आप अच्छा बदलाव लाएंगी। हमेशा मैं आपको सपोर्ट करती रहूंगी।’ बता दें की दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों ने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में एक साथ काम भी किया है।
इसके अलावा एक्टर अनुपम खेर ने भी पोस्ट शेयर कर कंगना को उनकी इस जीत के लिए बधाई दी है। अनुपम ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘कंगना को जीत की बधाई, आप रॉकस्टार हैं और आपकी जर्नी काफी इंस्पायरिंग है। आपके लिए काफी खुश हूं। अगर आप किसी भी काम में मन लगाए तो उसे पूरा ही करती है। इसके के अलावा खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने भी कंगना को बधाई दी है।
कंगना ने भी मंडी के लोगों का आभार किया वयक्त
कंगना ने भी अपनी जीत के बाद मंडी के लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, “मंडी के सभी वासियों का इस जनाधार, प्यार और विश्वास के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी की और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास की, सनातन की और मंडी के सम्मान की।”