
https://youtu.be/CuCxAM89bhk
https://youtu.be/phxKh6kylrI
देहरादून : उत्तराखंड में होली की धूम अभी से दिखने लगी है लेकिन इस बीच कोरोना का भी खौफ है।सीएम समेत तमाम अधिकारियों ने लोगों से कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए होली मनाने की अपील की है। इसी बीच पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी होली का जश्न मनाया। पूर्व सीएम पहाड़ी धुन में थिरकते नजर आए। बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने फेसबुक लाइव कर होली का जश्न मनाया। सीएम ने फूल बरसाए और धुन में जमकर थिरके। पूर्व सीएम ने लिखा कि ‘मौल्यार ऐगे’ द्वारा पारंपरिक होली का जश्न। पूर्व सीएम ने रंगों की होली ना खेलकर फूलों की होली खेली।