Dehradunhighlight

ऋषिकेश एम्स में सीबीआइ ने मारा छापा, कब्जे में लिए कई जरुरी दस्तावेज

rishikesh aiims

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में सीबीआइ ने छापा मारा। इस दौरान सीबीआइ ने एम्स में पूर्व में हुई नियुक्तियों और उपकरण खरीद से संबंधित कई दस्तावेज भी कब्जे में लिए।  एम्स ऋषिकेश में समय-समय पर नियुक्तियों और उपकरण खरीद को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ की टीम बीती गुरुवार को ऋषिकेश पहुंची थी और तीन दिन से सीबीआई की टीम एम्स में ही डेरा डाले थी। सीबीआई के साथ विजिलेंस की टीम भी यहां जांच को पहुंची है। अब तक कई अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ भी की जा चुकी है। एम्स में कांट्रेक्ट बेस पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी से जुड़े मामलों की भी टीम जांच कर रही है। विशेष रूप से एम्स के लिए उपकरणों की खरीद-फरोख्त और नियुक्तियां सीबीआइ के राडार पर हैं।

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने सीबीआइ के आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य विभिन्न पत्रावलियों की जांच कर रहे हैं। जिसमें एम्स प्रशासन टीम को पूरा सहयोग कर रहा है

Back to top button