सीबीआई ने एलआईसी देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है. आज आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करेगी.
LIC ऑफिस में CBI का छापा
बता दें सीबीआई ने आरोपी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के विरुद्ध एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. आरोप था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके पेंडिंग बिलों के भुगतान और पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है. जो शिकायतकर्ता के बार बार अनुरोध करने पर 40 हजार तय हुई.
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया रिश्वत लेते गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शिकायतकर्ता से मांगी गई तय 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि की पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए ले रहा था. इस दौरान सीबीआई ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आज सीबीआई आरोपी को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करेगी.