Nainital : हल्द्वानी में गोवंश अवशेष मिलने पर बवाल, पथराव करने वाले 50 अज्ञात पर तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में गोवंश अवशेष मिलने पर बवाल, पथराव करने वाले 50 अज्ञात पर तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
haldwani hungama

हल्द्वानी के उजाला नगर इलाके में रविवार रात गोवंश का अवशेष मिलने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। बरेली रोड पर करीब चार घंटे तक हंगामा और अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। पुलिस ने अभी तक तोड़फोड़ और पथराव करने वाले 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

तोड़फोड़ करने वालों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। गोवंश अवशेष प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ और तोड़फोड़ और पथराव मामले में 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा किया गया है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है, जबकि पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर दंगाइयों की पहचान में लगी हुई है।

ये है पूरा मामला

बता दें रविवार रात करीब साढ़े सात बजे मंदिर के पास गोवंश अवशेष मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल तनावपूर्ण होते देख कई थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई, लेकिन रात आठ बजे के बाद भीड़ और अधिक उग्र हो गई। आक्रोशितों ने एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और शमा डीलक्स नाम के रेस्टोरेंट पर भी पत्थर फेंके, जिससे शीशे चकनाचूर हो गए।

रेस्टोरेंट और पुलिसकर्मियों पर किया पथराव

रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद लोग जान बचाकर भागे। पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को हटाया और कई युवकों को हिरासत में लिया। शहर में कानून व्यवस्था को संभालने के लिए हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

CCTV से हुआ चौकाने वाला खुलासा

मामले में नया मोड़ तब आया जब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। cctc में एक कुत्ता मुंह में गोवंश अवशेष लाते हुए दिखाई दे रहा है और मंदिर के सामने सड़क किनारे छोड़कर जाता दिख रहा है। तनाव को देखते हुए पुलिस ने उजाला नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई।

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में मिला गौ-वंश का अवशेष, हिंदूवादी संगठनों ने काटा हंगामा, पुलिस ने फटकारी लाठियां

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।