शादी का झांसा देकर युवती संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद युवती तीन माह की गर्भवती हो गई। युवती ने युवक पर आरोप लगाया की जब युवक को युवती के गर्भवती होने की बात पता चली तो युवक ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। युवती ने मामले को लेकर तहरीर दी है ।
शादी का झांसा देकर किया युवती संग दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि युवती की तहरीर मिली है। युवती सिराज निवासी भगत सिंह कॉलोनी को पिछले चार साल से जानती है। युवती ने सिराज पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इस दौरान वो गर्भवती हो गई। जिसके बाद युवक ने उससे संपर्क तोड़ दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जानकारी के मुताबिक एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि क्षेत्र की युवती की तहरीर आई है। तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। आरोप साबित होने पर युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।