उधमसिंह नगर में दरोगा का युवती से अश्लील बात करने का मामला शांत नहीं हो रहा है। ऑडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मंजुनाथ टीसी थानाध्यक्ष को पहले ही सस्पेंड कर चुके हैं। मामले में अब किच्छा विधायक निलंबित थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
विधायक ने की दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
आज सुबह से लगातार बारिश हो रही बारिश के बीच किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर पंतनगर थाने के निलंबित थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने धरना-प्रदर्शन दिया।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि पिछले दिनों पंतनगर के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी द्वारा एक युवती से अश्लील बातचीत करने का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने डीजीपी अभिनव कुमार से थाना प्रभारी की लिखित शिकायत की थी। इस मामले में पीड़ित युवती के बयान लेने के बाद थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था।
एक सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं हुआ आरोपी के खिलाफ केस दर्ज : विधायक
विधायक ने कहा एसएसपी ने इस मामले की जांच कर आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने का दावा किया था, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच पूरी नहीं हो सकी है। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने भारी बारिश में छाता लेकर एसएसपी कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
SSP ने आरोपी के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज करने का दिया आश्वासन
धरना प्रदर्शन कर रहे किच्छा विधायक से मिलने एसएसपी मंजूनाथ टीसी धरना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद एसएसपी ने विधायक से मुलाकात करते हुए उन्हें अपने कार्यालय में ले जाकर उनसे वार्ता की और जल्द ही आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद विधायक धरने से उठे।