मालन नदी पर बना पुल गुरूवार को दिन में ध्वस्त हो गया। पुल टूटने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पुल टूटने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें पुल टूटने की वजह से तीन युवक भी पानी के तेज बहाव में बह गए थे। जिसमें से एक का शव बरामद हो गया है जबकि दो की तलाश जारी है।
कैबिनेट मंत्री ने दिए जांच के आदेश
लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने मालन नदी पर बने पुल के टूटने के मामले में लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाण्डेय को शीघ्र इसकी जांच का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सचिव को निर्देश दिए हैं कि पुल के गिरने के क्या कारण रहे हैं इसकी विस्तृत जांच की जाए।
नदियों की स्थिति और जल स्तर का ब्यौरा किया तलब
लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय सचिव को निर्देश दिए कि सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गो को खोला जाए। इसके अलावा बरसात बंद होने के पश्चात तत्काल प्रदेश की सभी सड़कों को ठीक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मंत्री ने सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता जयपाल सिंह से प्रदेश की सभी नदियों की स्थिति और जल स्तर का ब्यौरा भी तलब किया है।
विधानसभा स्पीकर लगा चुकी है फटकार
मामले को लेकर विधानसभा स्पीकर भी क्षतिग्रस्त पुल के निरिक्षण के लिए कोटद्वार पहुंची थी। जिसके बाद ऋतू खंडूरी ने आपदा प्रबंधन के सचिव को फोन कर जमकर फटकार लगाई। क्षेत्रीय विधायक खंडूड़ी ने कहा की पुल टूटने के मामले पर कोई ब्लेमगेम नहीं चलेगा। मुझे जल्द से जल्द समाधान चाहिए।