RudraprayagBig News

kedarnath helicopter crash : आर्यन हेली कंपनी के दो प्रबंधकों पर केस दर्ज, समय से पहले भरी थी उड़ान

kedarnath helicopter crash : केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर हादसों को लेकर सरकार ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. बीते रविवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में ताजा कार्रवाई में आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दो प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

समय से पहले भरी थी हेलीकॉप्टर ने उड़ान

बता दें यह मुकदमा सोनप्रयाग पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. जिसमें आरोप है कि कंपनी ने निर्धारित स्लॉट से पहले ही उड़ान भर कर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA ) के नियमों की अवहेलना की थी. सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को सौंप दी है.

ये भी पढ़ें : kedarnath helicopter crash : हेली सेवाओं पर फिर उठा सवाल!, जानें अब तक की बड़ी घटनाएं

ये भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 मासूम समेत 7 की मौत

DGCA को दिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश

सरकार ने DGCA को केदारनाथ घाटी में चल रही सभी हेलीकॉप्टर गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कंपनी ने रविवार सुबह हेली क्रैश में जान गंवाने वाले हर यात्री के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button