माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर हैशटेग RIPCartoonNetwork ट्रेंड हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोकप्रिय चैनल कार्टून नेटवर्क(Cartoon Network) बंद होने जा रहा है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर कार्टून नेटवर्क से जुड़े पोस्ट शेयर कर अपनी निराशा व्यक्त करते नजर आए। बता दें कि इससे पहले भी ऐसे दावे वायरल हुए है। ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या सच में इस बार कार्टून नेटवर्क चैनल बंद होने जा रहा है?
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा #RIPCartoonNetwork
सोशल मीडिया पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड होने से लोगों के मन में एक ही सवाल है कि क्या सच में सबका चहीता कार्टून नेटवर्क बंद होने जा रहा है? तो इसका जवाब है नहीं। सोशल मीडिया पर लोग इस लोकप्रीय चैनल के बंद होने को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे है। हालांकि कार्टून नेटवर्क शट डाउन नहीं हो रहा है। लेकिन नेटवर्क में समस्या जरूर हैं। डिस्कवरी से अलग होन के बाद कार्टून नेटवर्क और वार्नर की स्थिति खराब चल रही हैं।
क्या सच में बंद हो रहा हैं Cartoon Network?
सीईओ डेविड जस्लाव के अलोकप्रिय निर्णय भी पैसे कमाने में असमर्थ है। साथ ही ग्रुप की रेपुटेशन में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। इस सबके बावजूद कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है। बता दें कि नए प्रोग्रमिंग पर काम किया जा रहा है। इस साल द अमेजिंग वर्ल्ड ऑफ गमबॉल: द सीरीज प्रीमियर होने जा रहा है। इसके अलावा रेगुलर शो, एडवेंचर टाइम और फोस्टर्स होम फॉर इमेजिनरी पीपल के स्पिन-ऑफ भी लाइन में हैं।
पहले भी फैले थे रूमर्स
बता दें कि पहले भी ऐसी खबरें फैली थी कि कार्टून नेटवर्क को शट डाउन किया जा रहा है। लेकिन उस समय भी इन सभी खबरों को खारिज कर दिया गया था। बता दें कि COVID Pandemic के बाद कार्टून नेटवर्क को कटौती का झटका लगा था। जिसने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी डिवीजन को भी प्रभावित किया था। हालांकि इसे बंद नहीं किया जा रहा है।