सोशल मीडिया के चस्के में डूबे युवाओं के ऊपर रील्स और शॉर्ट वीडियो को लेकर गजब का क्रेज है. कुछ लोग तो चंद लाइक और व्यूज पाने के लिए खतरनाक वीडियो तक बनाने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसे ही एक वीडियो नैनीताल रोड से सामने आया है. वीडियो में युवक बिना अपनी जान की फ़िक्र किए कार दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और युवाओं को सबक सिखाया.
नैनीताल रोड पर खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे कार
ये स्टंट बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में किया गया है. वीडियो नैनीताल रोड का है. वीडियो में दर्जनों युवक फेमस होने की चाह में अपनी-अपनी कारों को सड़क पर भगाते हुए नजर आ रहे हैं. साफ़ देखा जा सकता है कि युवकों को ना तो अपनी जान की फ़िक्र है और ना ही सड़क में चल रहे राहगीरों की. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस के पास जैसे ही वीडियो पहुंचा वनभूलपुरा के थानाध्यक्ष ने युवकों की तलाश कर उनका चालान काटा.
पुलिस ने सिखाया सबक
पुलिस की कार्यवाही से डर कर युवकों ने अपनी गलती का एहसास होने पर मांफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने की बात कही. वहीं वीडियो को लेकर नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने साफ कहा कि अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे कृत्य न केवल स्वयं के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं. इस तरह के स्टंट करने वालों पर नैनीताल पुलिस नजर बनाये हुए है. (वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें)