Chamoli में दर्दनाक हादसे के बाद से इलाके में शोक की लहर है। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। लेकिन इस पहले बीती रात ही Namami Gange Project की साइट पर करंट लगने से केयर टेकर की मौत हो गई थी।
बीती रात केयर टेकर की हो गई थी मौत
मिली जानकारी के मुताबिक Chamoli में दर्दनाक हादसे से पहले ही एक और हादसा हो गया था। namami gange project की साइट पर मंगलवार रात को केयर टेकर की मौत हो गई।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब केयर टेकर के परिजन मंगलवार से उसे फओन कर रहे थे लेकिन उसका फोन नहीं लगा। बुधवार सुबह परिजनों को केयर टेकर की मौत की खबर मिली।
बुधवार सुबह फिर से साइट पर फैला करंट
बताया जा रहा है कि केयर टेकर के परिजन जब सुबह साइट पर पहुंचे तो फिर से साइय पर करंट फैल गया। उस समय साइट पर 24 लोग मौजूद थे। जिसमें से 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
घायलों को ले जाया जा रहा है अस्पताल
इस दर्दनाक हाससे में घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था।
जिसे की बुधवार को सुबह जोड़ा गया। जिसके बाद Sewage Treatment Plant परिसर में करंट दौड़ गया। ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है।