Udham Singh Nagarhighlight

अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई कार, दो लोग घायल, आधे शहर की बिजली गुल

काशीपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। देर रात कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। हादसा में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। खंभे में टकराने से आधा शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।

अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई कार

हादसा बीती रात करीब एक बजे का है। जानकारी के अनुसार राजकीय पॉलिटेक्निक के ठीक सामने एक कार अनियंत्रित होकर 11 हजार केवी लाइन से टकरा गई। जिससे दो खंभे क्षतिग्रस्त होकर टूट गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।

हादसे के कारण आधे शहर की बिजली गुल

हादसे के कारण आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिसके चलते लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली गुल होने की सूचना पाकर विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं । अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ घंटे बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। फिलहाल कार्य किया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button