Big NewsUttarakhand

विकासनगर की शक्ति नहर में गिरी कार, एक लापता

car accident

विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भीमावाला गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। जिसमें सवार एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने बचा लिया जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया। कोतवाली पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से लापता व्यक्ति और कार की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस के अनुसार जसविंदर सैनी निवासी यमुनानगर हरियाणा और राशिद निवासी समस्तीपुर उत्तर प्रदेश, भीमावाला में यमुना नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हैं। आज यानी शनिवार को दोनों कार से काम पर जा रहे थे।

इसी बीच सुबह भीमावाला गांव के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर जसविंदर को रस्से के सहारे नहर से बाहर निकाला, लेकिन राशिद का कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लापता व्यक्ति की तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। जबकि कार सवार दूसरे व्यक्ति को इजाल के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Back to top button