कैंसर पीड़ित ने इलाज म होने के कारण तनाव में आकर फांसी लगा ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
तनाव में आकर कैंसर पीड़ित ने लगायी फांसी
मामला गंगोल के पंडितवाड़ी क्षेत्र का है। मृतक की पहचान रुस्तम थापा (40) के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह सुनील क्षेत्री ग्राम प्रधान गंगोल पंडितवाड़ी ने कैंट पुलिस को घटना की सूचना दी थी। सूचना पर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
घर के पास पेड़ से लटका मिला शव
घटनास्थल पर पहुंचे तो रुस्तम केबल के सहारे घर के पास पेड़ पर लटका हुआ था। रुस्तम के परिजनों ने उसे स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि रुस्तम पिछले सात महीने से कैंसर से जूझ रहा था। उपचार न होने के चलते वो तनाव में था।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।