National : हिंदू देवी का अपमान!, इंडियन ओरिजिन रैपर ने मां काली के लुक में बिकिनी पहन किया अश्लील डांस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हिंदू देवी का अपमान!, इंडियन ओरिजिन रैपर ने मां काली के लुक में बिकिनी पहन किया अश्लील डांस

Uma Kothari
3 Min Read
canadian-rapper-tommy-true-blue-video-viral

काफी टाइम से सोशल मीडिया पर एक म्यूजिक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें कनाडाई रैपर टॉमी जेनेसिस (canadian rapper tommy) के लुक और उनके अश्लील डांस को लेकर कई लोग आपत्ति जाता रहे हैं। रेपर के नए म्यूजिक वीडियो ‘True Blue’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

वजह है वीडियो में दिखाए गए कुछ आपत्तिजनक दृश्य जिनमें हिंदू धर्म से जुड़े प्रतीकों और भावनाओं को आहत करने की बात कही जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना हो रही है। इसी में अब भारतीय रैपर रफ्तार भी इस बहस में खुलकर सामने आ गए हैं।

रफ्तार ने भी कनाडाई रैपर की वीडियो को लेकर जताई आपत्ति

रफ्तार(Raftaar) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो का एक हिस्सा शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साफ-साफ कहा कि “ये मेरे धर्म का मजाक उड़ाने जैसा है और ये स्वीकार नहीं किया जा सकता।” उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि इस वीडियो को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें ताकि इसे हटाया जा सके।

canadian rapper tommy

सोशल मीडिया पर घमासान

सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर घमासान जारी है। वीडियो में टॉमी जेनेसिस के लुक और डांस मूव्स को लेकर सबसे ज्यादा आपत्ति जताई जा रही है। कई लोग उनके लुक को हिंदू देवी मां काली(Maa Kali) जैसा बता रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो में मां काली की तरह मेकअप लिया है और गोल्डन बिकिनी पहनी है। ऐसे में उन पर मां काली का अपमान करने का आरोप लगा है।

इसमें उन्हें कुछ धार्मिक प्रतीकों और वस्तुओं के साथ बेहद उत्तेजक अंदाज में डांस करते हुए दिखाया गया है। जो कई लोगों को असभ्य और अपमानजनक लगा। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने तो इसे सीधे तौर पर “भारतीय संस्कृति का अपमान” बताया है।

क्रिएटिविटी की आड़ में अश्लीलता?

जहां कुछ लोग इसे “कलात्मक स्वतंत्रता” कहकर बचाव कर रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग इसे “क्रिएटिविटी के नाम पर धार्मिक आस्थाओं का मज़ाक” बता रहे हैं। न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी भारतीय समुदाय इस वीडियो पर नाराजगी जाहिर कर रहा है।

अब आगे क्या?

इस विवाद के बाद यह साफ है कि आर्ट और रचनात्मकता की सीमाएं तब पार हो जाती हैं जब वो किसी समुदाय की आस्था को चोट पहुंचाएं। अब देखना ये है कि इस बढ़ती नाराजगी के बीच रैपर टॉमी या उनकी टीम की तरफ से कोई सफाई या माफ़ी आती है या नहीं।

Share This Article