कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को भाई बहन के प्यार के त्यौहार रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं आशा करता हूं कि मेरी बहनों का स्नेह और आशीर्वाद इसी प्रकार मुझ पर सदैव बना रहेगा।
मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
प्रदेशभर में राखी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि आशा करता हूं कि मेरी बहनों का स्नेह और आशीर्वाद मुझे ऐसे ही मिलते रहेगा।
पर्यावरण मित्र बहनों से बंधवाई राखी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के आवास पर रक्षाबंधन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यावरण मित्र महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को राखी बांधी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि हर साल समाज के उस तबके की बहनों का आशीर्वाद उन्हें मिलता है जो स्वच्छता अभियान के लिए हर रोज कार्य करती हैं।