Big NewsDehradun

24 जुलाई को होगी मंत्रिमंडल की बैठक, UCC को लेकर चर्चाएं तेज

प्रदेश में मंत्रिमंडल की बैठक 24 जुलाई को होने जा रही है। इसी बीच बैठक की जानकारी के बाद से चर्चाओं के बाजर गर्म हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट में यूसीसी के ड्राफ्ट को लाया जा सकता है।

24 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक

कैबिनेट बैठक आगामी 24 जुलाई को होने जा रही है। बैठक का आयोजन 1:30 बजे पूर्वाहन राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ देहरादून में किया जाएगाय़ बैठक की खबरे सामने आने के बाद प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।

UCC को लेकर चर्चाएं तेज

कैबिनेट बैठक के खबर के बाद से प्रदेश में यूसीसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट में यूसीसी का ड्राफ्ट लाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में यूसीसी के ड्राफ्ट को मंजूरी मिल सकती है।

अगर ऐसा होता है तो जल्द ही उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा। जैसे कि काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं कि उत्तराखंड का यूसीसी ही देश का यूसीसी भी हो सकता है। कैबिनेट बैठक के बाद कुछ हद तक ये तस्वीर साफ हो सकती है।

कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

कैबिनेट बैठक को लेकर जहां एक ओर यूसीसी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button