हरिद्वार : हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में बाहरपीली के पास एक बस ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई बच्चे घायल हो गए. लेकिन गनीमन रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. आपको बता दें ऑटो में श्रीराम विद्या मंदिर के बच्चे सवार थे. जिन्हें तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.
अचानक बस ने ऑटो को मारी टक्कर
आपको बता दे ऑटो ड्राइवर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. तभी हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाहरपीली ब्रेकर के पास अचानक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चों से भरा ऑटों सड़क पर पलट गया. जिसमें श्रीराम विद्या मंदिर के 7 बच्चे चोटिल हो गए.
रोत-बिलखते परिजन पहुंचे अस्पताल, ली राहत की सांस
वहीं जैसे ही परिजनों को इस बात की सूचना मिली वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. वहीं लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बहराल बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली क्योंकि सभी बच्चे सुरक्षित थे.