उधम सिंह नगर के रुद्रपुर शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की पत्नी को दीपावली पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायरिंग करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए फायरिंग के वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए व्यवसायी की पत्नी बके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दीपावली पर व्यवसायी की पत्नी ने की हवा में फायरिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरू मां इंटरप्राईजेज के मालिक अभिमन्यु ढींगरा की पत्नी आंचल ढींगरा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जिसमें वह 31 अक्टूबर की रात दीपावली के मौके पर गदरपुर थाना क्षेत्र के करतारपुर फार्म हाउस पर लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायरिंग करती दिखाई दे रही थी.
पुलिस ने किया केस दर्ज
कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने व्यवसायी की पत्नी आंचल ढींगरा के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले को लेकर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि फायरिंग में इस्तेमाल होने वाली लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.