अखबार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एसएसपी अजय सिंह का भ्रामक विज्ञापन छपवाना बिल्डर को महंगा पड़ गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए बिल्डर के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
SSP का भ्रामक विज्ञापन छपवाना पड़ा भारी
मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर अमित कुमार पर आरोप है कि प्रव्या डेवलपर्स की ओर से अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक हितों के लिए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह की फोटो को सोशल मीडिया से निकाल कर उसे एडिट कर भ्रामक विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित कराया गया है। मामले का एसएसपी ने संज्ञान लिया है।
बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूरे मामले को लेकर प्रव्या डेवलपर्स के प्रोपराइटर अमित निवासी नेहरू कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है बिल्डर के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। जल्द आरोपित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।