Big NewsNational

BUDGET 2025 : उत्तराखंड के लिए ये योजना हो सकती है खास, बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान

BUDGET 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर दिया है। इस बजट में उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों के लिए भी अच्छी खबर आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान उड़ान योजना को संशोधित रूप से लागू करने का ऐलान किया है। ये योजना उत्तराखंड में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाने में कारगर साबित होगी।

उत्तराखंड में बेहतर होगी एअर कनेक्टिविटी

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने उड़ान योजना के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी। इसमें 120 नए डेस्टिनेशंस होंगे और अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ यात्री यात्रा करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि यह योजना पहाड़ी और पूर्वोत्तर में हेलीपैड और छोटे एयरपोर्ट्स को भी सपोर्ट करेगी। इस योजना से राज्य में एअर कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस योजना के तहत राज्य में हेली सेवा को और विस्तार मिलेगा।

ड्रोन योजना के लिए सरकार ने बढ़ाया बजट

दूसरी ओर ड्रोन और ड्रोन कंपोनेंट्स के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के बजट में बढ़ोतरी की गई है। इसका आवंटन वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 57 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2024-25 के संशोधित अनुमानों में यह 33 करोड़ रुपये था। सरकार एविएशन सेक्टर में टेक और इनोवेशन को को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) जैसे नियामक निकायों के लिए आवंटन क्रमशः 302.64 करोड़ रुपये और 89 करोड़ रुपये किया गया है।

Back to top button