Assembly ElectionsHaridwar

बसपा ने हरिद्वार में इतने प्रत्याशी किए घोषित, सभी 70 विधानसभा सीटों पर लडेंगे चुनाव

हरिद्वारा : हरिद्वार से बड़ी खबर है। बता दें कि बसपा यानी की बहुजन समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार में अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में बसपा ने अभी सात प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इनमें खानपुर से चौधरी रविंद्र पनियाला, मंगलौर से सरबत करीम अंसारी, झबरेडा से आदित्य ब्रजवाल, भगवानपुर से सुबोध राकेश, लक्सर से मोहम्मद शहजाद, कलियर से सुरेंद्र सैनी व हरिद्वार ग्रामीण से डा. दर्शन लाल शर्मा शामिल है। जल्द ही हरिद्वार की चार अन्य सीटों के साथ शेष जिलों की सूची भी जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि बसपा ने इस बार उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने बूते चुनाव लडऩे की घोषणा की है। अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय और अल्पसंख्यक बसपा का मजबूत वोट बैंक रहा है। यही कारण रहा कि राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में बसपा, कांग्रेस व भाजपा के बाद आठ सीटें जीत कर प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभर कर सामने आई थी

Back to top button