अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) में एक और बड़ी खबर है। अंकित की हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के सगे भाई अंकित आर्या को पिछड़ा वर्ग आयोग से उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास से इस संबंध में आदेश जारी हो गया है।
- Advertisement -
आपको बता दें कि पुलकित का परिवार लंबे समय से बीजेपी से जुड़ा रहा है। पुलकित के पिता विनोद आर्या उत्तराखंड में राज्य मंत्री रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में पुलकित का सगा भाई उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त था। अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलकित का नाम सामने आने के बाद सरकार और बीजेपी पर खासा दबाव था लिहाजा सरकार ने अंकित आर्या को आयोग के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है।
वहीं बीजेपी ने भी पुलकित के पिता और पूर्व राज्य मंत्री डा. विनोद आर्या और उसके बड़े भाई डा. अंकित आर्या को पार्टी से निस्काषित कर दिया है।