उधमसिंहनगर। संवाददाता- जब से उत्तराखंड अलग राज्य बना मुलायम की समाजवादी पार्टी का वजूद इस राज्य के भीतर कोमा में पहुंच गया है। एक जमाना वो भी था जब सपा के जलवे उत्तराखंड में इतने थे कि हर जिले में ही नहीं,बल्कि मुहल्लों में भी सपा के कार्यकारिणियां गठित थी और उनका बोलबाला था। लेकिन वक्त बदला और आज सपा की ये हालत हो गई कि पार्टी में सिर्फ कार्यकारिणी वाले नेता हैं,जनता नहीं।
ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने नेता जी से गुहार लगाई है कि, राज्य में समाजवादी पार्टी की कमान कन्नौज सांसद डिंपल यादव को सौंप दी जाए। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी उत्तराखंडी हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान की माने तो पार्टी के नेताओं नें इसके लिए नेता जी को खत लिखा है। सचान का कहना है कि यदि डिंपल यादव को सूबे में पार्टी की कमान सौंपी जाए तो सपा उत्तराखंड में फिर से जिंदा हो सकती है और उसी रंगत में लौट सकती है जैसी कि अलग राज्य बनने से पहले थी।
डिंपल लाओ, सपा बचाओ
