
मोहाली: मोहाली के खरड़ में सन्नी इनक्लेव के एक नामी स्कूल की टीचर की स्कूल में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलवार कार में सवार होकर आए थे। स्कूल के पास जहां महिला टीचर अपना स्कूटर खड़ा करती थी, वहां पर आरोपियों ने काफी देर तक उसका इंतजार किया। जैसे ही महिला टीचर अपनी बच्ची साथ वहां पर पहुंची। उसको गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
हमलावरों ने टीचर के सिर पर तीन गोलियां मारी। महिला टीचर को को तुरंत मोहाली के एक नामी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला टीचर की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई। एसएसपी ने कहा कि पुलिस डिफरेंट एंगलों पर काम कर रही है। जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।