Big NewsBageshwar

Bageshwar news: बागेश्वर उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किया प्रत्याशी, रंजीत दास के साथ हो गया खेल!

Bageshwar news: बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी ने नाम का ऐलान कर दिया है। यहां से Chandan ram das की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया गया है। इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है। बीजेपी आलाकमान ने नाम पर मुहर लगा दी है।

बागेश्वर उपचुनाव लड़ेंगी Chandan ram das की पत्नी पार्वती दास

दरअसल बीजेपी के विधायक और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे Chandan ram das के निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। यहां उपचुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी ने यहां से उम्मीदवारों के नामों का एक पैनल बनाकर दिल्ली भेजा था। तीन लोगों के नामों के पैनल में एक नाम सेलेक्ट हुआ है। ये नाम पार्वती दास का है। पार्वती दास चंदन राम दास की पत्नी हैं।

वहीं कांग्रेस ने इससे पहले ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस ने हाल ही में आप छोड़कर पार्टी में आए बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Ranjit Das के साथ हो गया खेल?

वहीं इस पूरे मामले में Ranjit das के हाथ खाली रह गए हैं। रंजीत दास हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। रंजीत दास ने Chandan ram das को 2022 के चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनौती दी थी। रंजीत दास हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। माना जा रहा था कि रंजीत दास को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। हालांकि ये कयास गलत साबित हुए।

Back to top button