आज कल सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही फिल्में शानदार कमाई कर रही हैं। स्त्री 2 (Stree 2) अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। तो वहीं ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी गोट कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders) भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। चलिए जानते है कि शनिवार को फिल्म ने कैसा कारोबार किया।
द बकिंघम मर्डर्स (The Buckingham Murders Box Office Collection)
करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत देखने को मिली। मर्डर मिस्ट्री इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कोई क्रेज नजर नहीं आया। पहले दिन फिल्म ने महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन फिल्म ने एक करोड़ 90 लाख का कलेक्शन किया। दो दिनों में फिल्म की टोटल कमाई तीन करोड़ पांच लाख रुपए हो गई है। कहा जा रहा है कि रविवार को फिल्म की कमाई में सुधार देखने को मिल सकता है।
स्त्री 2 (Stree 2)
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 31 दिन हो गए है। लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार कमाई कर रही है। 31 वें दिन फिल्म ने पांच करोड़ 25 लाख का कारोबार किया। फिल्म का टोटल कमाई देशभर में 547.95 करोड़ हो गई है।
गोट
विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी की गोट की कमाई 200 करोड़ के करीब आने वाली है। फिल्म ने 10 वें दिन 13.1 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में फिल्म की टोटल कलेक्शन 197.85 करोड़ हो गया है।