15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 (Stree 2), अक्षय कुमार की खेल-खेल में (Khel Khel Mein) और जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा (Vedaa) में महाक्लैश देखने को मिला।
तीनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की है। लेकिन उसके बावजूद स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस में सबको फेल कर दिया। बाकी दोनों फिल्मों से कमाई के मामले में स्त्री 2 काफी आगे चल रही है। ऐसे में चलिए जानते है कि पहले दिन तीनों फिल्मों का(Box Office Collection) कैसा रहा हाल।
‘स्त्री 2’ ओपनिंग डे कलेक्शन (Stree 2 Collection Day 1)
बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 (Stree 2) ने कमाल कर दिया है। हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म ने एडवंस बुकिंग में भी काफी अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में उत्साह नजर आया। जिसके चलते फिल्म ने ओपनिंग डे में काफई अच्छी कमाई की है।
फिल्म ने ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ को पीछे छोड़ दिया। मीडिया रिपोट्स की माने तो स्त्री 2 ने पहले दिन करीब 46 करोड़ का कलेक्शन किया है। प्रेड प्रीव्यू से फिल्म ने बुधवार को 8.3 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 54.35 करोड़ हो गया है।
‘वेदा’ ने की इतनी कमाई (Vedaa Collection)
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा ने भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी। एक्सन पैक्ड फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। लेकिन कमाई के मामले में ये स्त्री 2 से काफी पीछे है। लेकिन फिल्म ने अक्षय कुमार की खेल खेल से ज्यादा कमाई की है। मीडियो रिपोट्स की माने तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 6.52 करोड़ का कलेक्शन किया है।
‘खेल खेल में’ का कलेक्शन (Khel Khel Mein Collection)
15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्मों में कलेक्शन को देखा जाए तो अक्षय कुमार की खेल खेल में (Khel Khel Mein Collection) सबसे पीछे चल रही है। लेकिन फिल्मक की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क और वानी कपूर की इस फिल्म ने पहले दिन पांच करोड़ (Khel Khel Mein Collection) की कमाई की है। हालांकि ये सभी फिल्मों के शुरुआती आंकड़े है। ऑफिशियल डेटा आने के बाद थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।
बॉक्स ऑफिस पर छायी स्त्री 2
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इन सभी फिल्मों में स्त्री 2 ने बाजी मार ली। जॉन अब्राहम की ‘वेदा और अक्षय की खेल खेल में काफी पीछे है। ऐसे में अब वीकेंड में देखना ये होगा की सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार करती है।