बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल आज कल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ के लिए सोशल मीडिया पर छाए हुए है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचा रही है। ११ अगस्त को रिलीज़ हुई ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ऐसे में सनी के फैंस के लिए एक ख़ुशी की खबर आ रही है। जल्द ही अभिनेता एक और फिल्म के सीक्वल में दिखाई देंगे।
जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट
साल 2001 में ‘गदर: एक प्रेम कथा’ आई थी। अब 22 साल बाद फिल्म का सीक्वल ‘गदर 2’ बना। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता देखने के बाद अब सनी की एक और फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग हो रही है।
खबरों की माने तो ‘बॉर्डर 2’ पर काम जारी है।सनी देओल के साथ मिलकर निर्माता जेपी दत्तो फिल्म के नेक्स्ट पार्ट पर काम कर रहे है। ऐसे में मेकर्स इस फिल्म की आने वाले हफ्ते में अनाउंसमेंट कर दी जाएगी।
फिल्म की कहानी पर होगा काम शुरू
ख़बरों की माने तो ‘बॉर्डर 2’ में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दर्शाया जाएगा। इस फिल्म के सीक्वल को जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता डायरेक्ट करेंगी। जल्द ही फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो जाएगा।
युवा कलाकारों को देंगे मौका
बता दें की फिल्म बॉर्डर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। आज भी लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थकते। इस फिल्म मेंसनी देओल के साथ सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ,पुनीत इस्सर, अक्षय खन्ना जैसे सितारें मौजूद थे।
फिल्म में सनी देओल एहम भूमिका में थे। खबरों की माने तो फिल्म के सीक्वल में यानि की ‘बॉर्डर 2’ में युवा कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा।