Business

जन्माष्टमी के मौके पर बाजार में उछाल, 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन, सबसे ज्यादा बिका ये सामान

कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार देश भर में जन्माष्टमी के मौके पर व्यापार में उछाल हुआ है। 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन हुआ है। यह साल के सबसे ज्यादा व्यावसायिक रुप से सक्रिय त्योहारों में से एक है।

सबसे ज्यादा त्योहार में बिका ये सामान

रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, त्योहार के दौरान विशेष रुप से फूल, फल, मिठाई, देवता की पोशाक, सजावटी सामान, व्रत की मिठाई, दूध, दही, मक्खन और सूखे मेवों की बड़े पैमाने पर बिक्री देखी गई है।

देश भर में कृष्ण जन्म की धूम

26 अगस्त को देश भर में मनाई गई जन्माष्टमी के मौके पर डिजिटल झांकियां, भगवान कृष्ण के साथ सेल्फी प्वांइट और कई अन्य रमणीय दृश्य शामिल थे। शहरों मे संतों और ऋषियों द्वारा कई भजन, धार्मिक नृत्य और प्रवचन किए गए। शास्त्रों के अनुसार, जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। यह वह दिन है जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था।

राखी में हुआ 12,000 करोड़ रुपये का मुनाफा

बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में, CAIT ने राखी के त्योहार के दौरान देशभर में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के त्यौहारी व्यापार का अनुमान लगाया था। राखी के त्योहार पर करीब 7,000 करोड़ रुपये, 2021 में 6,000 करड़ रुपये, 2020 में 5,000 करोड़ रुपये 019 में 3,500 करोड़ रुपये और 2018 में 3,000 करोड़ रुपये रहा था।   

Back to top button