Entertainment

Lakshadweep के सपोर्ट में आए बॉलीवुड सितारे, अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक ने किया पोस्ट

Maldives Vs Lakshadweep: हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप (Lakshadweep) गए थे। जहां उन्होंने इसकी सुंदरता और खूबसूरती के बारे में लोगों को बताया। पीएम मोदी के इस पोस्ट के बाद से ही राजनीतिक सियासत शुरू हो गई। मालदीव के मिनिस्टर्स ने भारत को लेकर टिप्पणियां की।

जिसके चलते X (ट्विटर) पर यूज़र्स ‘बायकॉट मालदीव्स’ ट्रेंड करने लगे। इस विवाद में अब बॉलीवुड सेलेब्स भी आ गए है। अक्षय कुमार ,सलमान खान आदि ने इस बारे में एक्स पर पोस्ट किया है।

Lakshadweep के सपोर्ट में आए बॉलीवुड सितारे

बता दें की कई बॉलीवुड सेलेब्स वेकेशन के लिए मालदीव जाते हैं। जिसमें फेमस कलाकार कटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ, आलिया भट्ट, सारा अली खान आदि शामिल हैं। हाल ही में अक्षय वेकेशन मनाकर मालदीव से वापस आए है। उन्होंने मालदीव के नेता का ट्वीट(Maldives minister tweet) रीट्वीट कर भारत के टूरिज्म को प्रमोट करने की बात की है।

Akshay Kumar ने Lakshadweep को प्रमोट करने की बात कही

अक्षय कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट डाला। जिसमें उन्होंने लिखा की मालदीव की प्रॉमिनेंट पब्लिक हस्तियों ने भारतीयों पर नस्लवादी टिप्पणियां की। उन्हें आश्चर्य है कि जो देश उन्हें सबसे ज्यादा टूरिस्ट देता है ऐसा वो उसके साथ कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मालदीव के मिनिस्टर्स के पोस्ट की ओर ईशारा कर कहा की उनके लिए गरिमा पहले है। साथ ही उन्होंने भारत के आईलैंड को एक्सप्लोर करने की अपील भी की हैं।

सलमान खान ने भी किया ट्वीट

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बारे में अपने लिखा। उन्होंने कहा “लक्षद्वीप के सुंदर, साफ और हैरान कर देने वाले समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये हमारे भारत में हैं।”

जॉन अब्राहम ने भी किया पोस्ट शेयर

जॉन अब्राहम ने भी अपने पोस्ट में लक्षद्वीप की कई फोटोज शेयर की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा “अद्भुत भारतीय आतिथ्य, ‘अतिथि देवो भव’ के विचार और एक्सप्लोर करने के लिए बड़ी मरीन (समंदर) लाइफ। लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।”

Back to top button