हरिद्वार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में जमीन के विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की धारदार हथियार से हमला कर दी. जबकि दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हैं.
जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष
घटना मंगलवार की है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में दो पक्ष जमीन के विवाद को लेकर आमने सामने हो गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करना शुरू कर दिया.
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान आजाद के रूप में हुई है. जबकि दोनों पक्ष के आठ घायल हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बानी हुई हैं. दोनों युवकों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया है. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.