देहरादून- माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म दिन के मौके पर भाजपा महानगर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया औऱ सीएम त्रिवेंद्र रावत के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया…इस रक्तदान शिविर में राज्य के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
साथ ही इस मौके पर देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां प्रदेश के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान किया.
अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दिव्यांंग लोगों को व्हील चेयर वितरित किए और इसे ही अपने जन्मदिन का उपहार माना. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत कई लोगों के बीच सीएम ने केक काटा और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक खिलाकर और पुष्प गुच्छ देकर सीएम को बधाई दी. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल,विधायक उमेश शर्मा,खजान दास और महानगर अध्यक्ष विनय गोयल भी मौजूद रहे.